
कोलकाता, 12 मई । दक्षिण 24 परगना ज़िले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चार हथियारबंद लुटेरों ने एक व्यवसायी के घर के सामने से लाखों रुपये लूट लिए और विरोध करने पर एक स्थानीय युवक को गोली मार दी। मृत युवक की पहचान 32 वर्षीय गोबिंद पांजा के रूप में हुई है।
स्थानीय थाने की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसारफ “पनाकुआ ग्राम पंचायत के धारापाड़ा इलाके में मुर्गी व्यवसायी शंकर धारा के घर में उनके कर्मचारी देबाशीष प्रमाणिक रुपये देने पहुंचे थे। उसी समय पास के केले के बागान से निकले चार अपराधियों ने पहले गोली चलाई और फिर शंकर धारा से मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिए। जब लुटेरे बाइक से भागने लगे तो शोर सुनकर स्थानीय लोग उन्हें रोकने के लिए सामने आए। इसी दौरान अपराधियों ने फिर से गोलीबारी की, जिसमें गोबिंद पांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि नजदीक ही नेपालगंज पुलिस फाड़ी होते हुए भी अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर कैसे भाग निकले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
व्यवसायी शंकर धारा ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले भी उनके दुकान में लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर कई लाख रुपये लूटे थे। बार-बार लूट की घटनाएं होने से इलाके के लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।