पूर्वी सिंहभूम, 3 सितंबर । सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हथियारबंद बदमाश  आभूषणों की दुकान से दिनदहाड़े नकदी और लाखों के गहने लूटकर फरार हो गए।
पांच से सात हथियार बंद लुटेरे ग्राहक बन कर आभूषणों की दुकान वर्धमान ज्वैलर्स में  घुसे और पलक झपकते ही लाखों रुपये के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने दुकान के मालिक पर पिस्टल की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। अचानक हुई घटना से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई ।

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पियूष पांडे, सिटी एसपी शिव आशिष कुमार और डीएसपी मनोज ठाकुर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर नाकाबंदी की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह लूट हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का कार्यालय स्थित है। इसके बावजूद अपराधियों का बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने चेहरा ढक रखा था और सभी पहले से योजना बनाकर आए थे।

दुकानदार पंकज जैन को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने की लूट हुई है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार गहनों और नकदी की कीमत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है।

घटना के बाद सोनारी और आसपास के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। कई व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग की है। एसएसपी पियूष पांडे ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही सभीआरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।