अनुपम हाजरा की केंद्रीय सुरक्षा हटी, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भारी पड़ी Anupam Hazra’s central security removed, rhetoric against the party became heavy
कोलकाता, 14 दिसंबर। पश्चिम बंगाल भाजपा के चर्चित नेताओं में शामिल अनुपम हाजरा को राज्य में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भरी पड़ी है। बिना किसी शोर शराबे केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी सुरक्षा हटा दी है।
अनुपम हाजरा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। बंगाल में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है बावजूद इसके राज्य नेतृत्व के खिलाफ वह लगातार सार्वजनिक फोरम पर बयानबाजी कर रहे थे।
उन्होंने प्रदेश भाजपा नेताओं के खिलाफ निष्क्रियता समेत कई गंभीर आरोप लगाए। उन्हें प्रदेश भाजपा की ओर से बार –बार चेतावनी देते हुए कहा गया था कि अगर कुछ कहना है तो जब पार्टी की आंतरिक बैठक में कहें। सरेआम कह कर पार्टी को मुश्किल में ना डालें। इसके बावजूद वह बाज नहीं आ रहे थे।
इसके बाद बंगाल भाजपा में उन्हें बार-बार निष्कासित करने की मांग उठ रही थी। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साथ रखी थी। अब खबर है कि उन्हें जो वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से मिली थी वह हटा ली गई है। इसके बाद वह बंगाल छोड़कर दिल्ली चले गए हैं। उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश हुई लेकिन बात नहीं हो पाई है।