
बीरभूम, 18 अगस्त । तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मण्डल को बोलपुर अदालत से राहत मिली है। सोमवार सुबह उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे दी।
यह मामला उस कथित ऑडियो क्लिप से जुड़ा है, जिसमें बोलपुर थाना प्रभारी (आईसी) और उनके परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। हालांकि, इस ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
अनुव्रत मण्डल की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि उनकी आयु और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दी जानी चाहिए। अदालत ने इन आधारों को स्वीकार करते हुए जमानत मंजूर कर ली।
इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि आगे इस मामले की कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में बढ़ती है।