खूंटी, 18 जुलाई । कुछ समाजकंटकों ने खूंटी की उपायुक्त आर रॉनिटा के नाम से  फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर आम नागरिकों और विभिन्न विभागों को ईमेल भेजा जा रहा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला जन संपर्क विभाग द्वारा विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला प्रशासन स्पष्ट करता है कि यह ईमेल आईडी पूरी तरह फर्जी है तथा उपायुक्त खूंटी से इसका कोई संबंध नहीं है।

आमजनों से अपील की गई है कि इस फर्जी ईमेल आईडी पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया या उत्तर न दें। यदि इस ईमेल से आपको कोई संदेश प्राप्त होता है, तो उसे अनदेखा करें तथा इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या जिला प्रशासन को दें। जिला प्रशासन इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई कर रहा है।