बांकुड़ा, 20 जुलाई। बांकुड़ा जिले में एक बार फिर द्वारकेश्वर नदी से एक महिला का शव बरामद हुआ है। रविवार सुबह विष्णुपुर थाना अंतर्गत दमदमा घाट पर स्थानीय नाविकों ने नदी में एक महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा। नाविकों ने शव को घाट के पास लाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विष्णुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि महिला की नदी में डूबने से मौत हुई है। मृतका की पहचान माला शीत (60) के रूप में हुई है, जो ओंदा थाना क्षेत्र के अलीठा गांव की निवासी थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह स्नान करने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गईं।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में द्वारकेश्वर नदी में डूबने से हुई मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते द्वारकेश्वर नदी उफान पर है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से बरसात के मौसम में नदी के किनारे अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।