कोलकाता, 25 जून (हि.स.)। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन शहादत मॉड्यूल के एक और सदस्य को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। वह बंगाल छोड़कर भागने की फिराक में है, लेकिन एसटीएफ की टीम ने लोकल थाने की मदद से उसे हावड़ा स्टेशन के पास घेरकर धर दबोचा।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम हारिज शेख है, जो नदिया जिले के मायापुर का रहने वाला है। शनिवार को पश्चिम बर्दवान के कांकसा इलाके से मोहम्मद हबीबुल्लाह नाम के एक आतंकवादी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने के बाद हारिज के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस जब उसकी तलाश में जुटी तो पता चला कि वह बंगाल छोड़कर भागने की फिराक में है।

पता चला है कि हबीबुल्लाह को किसी और ने नहीं, बल्कि हारिज शेख ने ही आतंकी संगठन से जोड़ा था। उससे पूछताछ कर बंगाल में आतंकी संगठन के अन्य आतंकियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें शुरू की गई हैं।
बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन शहादत मॉड्यूल के एक और सदस्य को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। वह बंगाल छोड़कर भागने की फिराक में है, लेकिन एसटीएफ की टीम ने लोकल थाने की मदद से उसे हावड़ा स्टेशन के पास घेरकर धर दबोचा।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम हारिज शेख है, जो नदिया जिले के मायापुर का रहने वाला है। शनिवार को पश्चिम बर्दवान के कांकसा इलाके से मोहम्मद हबीबुल्लाह नाम के एक आतंकवादी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने के बाद हारिज के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस जब उसकी तलाश में जुटी तो पता चला कि वह बंगाल छोड़कर भागने की फिराक में है।

पता चला है कि हबीबुल्लाह को किसी और ने नहीं, बल्कि हारिज शेख ने ही आतंकी संगठन से जोड़ा था। उससे पूछताछ कर बंगाल में आतंकी संगठन के अन्य आतंकियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें शुरू की गई हैं।