कोलकाता, 09 जुलाई । दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज में टीएमसीपी नेता मनोजीत मिश्रा द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब गड़ियाहाट आईटीआई कॉलेज से एक और छात्र नेता की दादागिरी सामने आई है। मनोजीत के करीबी माने जाने वाले टीएमसीपी नेता संजय चौधुरी पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलेज से लगभग दस साल पहले पास होने के बावजूद संजय आज भी परिसर में सक्रिय हैं और परिसर को अपनी दबंगई का अड्डा बना चुके हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार संजय चौधुरी प्रतिदिन कॉलेज यूनियन रूम में तेज आवाज में डीजे बजाकर छात्र नेताओं के जन्मदिन मनाते हैं। लोगों ने कई बार कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संजय, मनोजीत मिश्रा का करीबी है और दोनों की एक साथ कई तस्वीरें हैं जिन्हें लेकर सवाल खड़े हुए हैं। कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी संजय और उसके साथियों की गतिविधियों से परेशान हैं, लेकिन डर के कारण कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा।

आरोप है कि संजय कॉलेज परिसर में शराब का सेवन करता है, रात तक डीजे बजाकर उत्पात करता है, छात्रों से अटेंडेंस बढ़ाने के नाम पर पैसे लेता है और दाखिले में सहायता करने के नाम पर जबरन वसूली करता है। इतना ही नहीं, जुलाई 2023 में तोपसिया क्षेत्र की एक युवती की सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर भी संजय का नाम सामने आ चुका है। बताया गया कि उस युवती के साथ आखिरी बार संजय को देखा गया था, और इस संबंध में भवानीपुर थाने में शिकायत भी की गई थी।

कॉलेज प्रशासन ने इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया है। एक अधिकारी ने कहा कि वह हाल ही में स्थानांतरित होकर आए हैं, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं है। टीएमसीपी के राज्य अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने आरोपों को अफवाह बताया और कहा कि अगर किसी के पास सबूत है तो वह पुलिस में शिकायत करे।