कोलकाता, 2 सितंबर । कोलकाता के मां फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सोमवार सुबह छह बजे हुई इस टक्कर में दो लोग घायल हो गए जिन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि दुर्घटना में शामिल एक गाड़ी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए विपरीत लेन में प्रवेश किया, जिससे यह हादसा हुआ।

मां फ्लाईओवर की दोनों लेन वन वे यातायात के लिए निर्धारित हैं। बावजूद इसके, यह टक्कर कैसे हुई, इसकी जांच पुलिस कर रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि विपरीत लेन में प्रवेश करने वाली गाड़ी का चालक नशे में था। हालांकि, इस बारे में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह कोलकाता के पीटीएस से आईटी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर एक गाड़ी पार्क सर्कस की ओर जा रही थी। इसी दौरान, बांग्लादेश उच्चायोग के पास एक गाड़ी अचानक लेन तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मां फ्लाईओवर और एजेसी बोस रोड पर जाम की स्थिति बन गई।