
रांची 2 जुलाई । रातू थाना क्षेत्र के चित्रकूटता गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है । मृत व्यक्ति के चेहरे पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों ने झाड़ी में व्यक्ति का शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह बरामद किया गया है। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।