
पूर्वी सिंहभूम, 22 अगस्त । बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे सास और बहू के बीच विवाद के बाद 70 वर्षीय वृद्धा ने आत्मदाह कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला के घर से अचानक चीखने – चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वृद्धा आग की लपटों में घिरी हुई थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, महिला पूरी तरह से जल चुकी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय महिला का बेटा और बहू घर में मौजूद थे फिर भी महिला को अस्पताल नहीं ले जाया गया। उस इस लापरवाही को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
मामले की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।