
कोलकाता, 24 मार्च । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा फिलहाल टाल दिया गया। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री 29 मार्च की रात कोलकाता पहुंचने वाले थे और 30 मार्च को भाजपा की कई अहम बैठकों में शामिल होने वाले थे लेकिन अब ईद त्योहार के कारण यह दौरा स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि अमित शाह जल्द ही बंगाल का दौरा करेंगे और नए कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।यह पहली बार नहीं है जब गृहमंत्री का बंगाल दौरा टला है। इससे पहले जनवरी में उन्हें पूर्वी मिदनापुर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने और पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में शामिल होने के लिए आना था, लेकिन तब भी अन्य व्यस्तताओं के कारण दौरा रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में न केवल अमित शाह बल्कि भाजपा के अन्य केंद्रीय नेता भी राज्य का लगातार दौरा करेंगे।इस दौरे का महत्व इसलिए भी था, क्योंकि भाजपा जल्द ही अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने वाली है।
मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार केंद्र में मंत्री हैं और भाजपा के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति के तहत वह लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं रह सकते।हाल ही में पश्चिम बंगाल भाजपा ने 25 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की थी, जिनमें 15 नए चेहरे शामिल हैं। राज्य में भाजपा के कुल 43 संगठनात्मक जिले हैं, जो 42 लोकसभा और 294 विधानसभा सीटों को कवर करते हैं। पूरी सूची जारी होने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।