गुवाहाटी, 27 अप्रैल । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अप्रैल को गुवाहाटी आएंगे। वह यहां एक रोड शो में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह की गुवाहाटी यात्रा की पुष्टि की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि अमित शाह 29 मई को गुवाहाटी में विशाल रोड शो में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। रोड शो गुवाहाटी में साइकिल फैक्टरी से लेकर लाल गणेश के बीच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए ऐसी कार्ययोजना तैयार की गई है कि बिना किसी ट्रैफिक जाम के इसे भव्य और शांतिपूर्ण पूरा किया जा सके।