अलवर, 13 अप्रैल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार भूपेंद्र यादव के समर्थन में शनिवार को चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बीस बार लांचिंग हुई पर फेल हो गई। कांग्रेस का ध्यान आपके बेटे-बेटियों पर नहीं है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने अलवर लोकसभा क्षेत्र के किशनगढ़बास के हरसौली और खैरथल की चुनावी सभाओं में कहा कि इस बार 400 पार करना है। भूपेंद्र यादव को जिताकर भेजना है। ये वीरों की धरती है। कांग्रेस ने ओआरओपी का वादा पूरा नहीं किया है। दस साल में कई असंभव काम हुए हैं। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा, वहीं राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकराया। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है।
शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान भी हाथ में लिया है। मोदी कहते हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और कांग्रेस एक ही नारा लेकर चली है, बेटा बचाओ-पीएम बनाओ। सोनिया का पूरा ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने में है। आपके बेटे-बेटियों पर ध्यान नहीं हैं। राहुल बाबा एक ऐसा यान है जो 20 बार लॉन्च हुआ और हर बार लॉन्चिंग फेल हुई है। अब ऐसी स्थिति आ गई है कि राहुल बाबा को लॉन्च करते-करते कांग्रेस पूरी लॉन्च नहीं हो पा रही है। कांग्रेस ओबीसी वर्ग की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस ने सालों तक अन्याय किया। काका साहेब कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मोदी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में 27 प्रतिशत रिजर्वेशन ओबीसी समाज को देने का काम मोदी ने किया। हमारे देश का नाम दुनिया में करने वाले नरेन्द्र मोदी ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री कैबिनेट में हैं।
शाह ने कहा कि मैं जानता हूं कि पूर्वी राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत है। मैं आपको बड़ी बात कहकर जाता हूं। ईआरसीपी मोदी सरकार की गारंटी है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है। ये प्रोजेक्ट पूरा होते ही सूखी धरती हरी-भरी हो जाएगी। पांच सौ साल की किल्लत पूरी हो जाएगी। कांग्रेस नदियों को जोड़ने का विरोध करती है। आप घबराना मत, मैं कहकर जाता हूं ईआरसीपी प्रोजेक्ट अलवर में आएगा और पूरे अलवर में पानी पहुंचाएगा। कांग्रेस झूठ फैला रही है। ईआरसीपी प्रोजेक्ट से अलवर को पानी नहीं मिलेगा। मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है। हर घर, हर गांव और हर ढाणी में पानी पहुंचेगा, ये मोदी की गारंटी है। ये चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का। मैं ऐसे ही नहीं कहता हूं। 10 साल में मोदी ने असंभव दिखने वाले कई सारे काम किए हैं। 10 साल का मोदी के पास रिकॉर्ड और 25 साल की प्लानिंग है, इसलिए मोदी को चुनना है।
शाह ने कहा कि भूपेंद्र यादव ने मेरे साथ संगठन में भी काम किया है और सरकार में भी हम दोनों हैं। यहां बहुत सारी माताएं हैं। घर में एक मटकी लेने जाती हैं तो उस पर टकोरा लगाकर देखती हैं कि पक्की है या कच्ची। डेढ़ सौ-दो सौ रुपये की मटकी के लिए टकोरा लेकर देखते हैं तो लोकसभा में प्रत्याशी भेजना है तो टकोरा लगाकर भेजना है। ये मटकी…भूपेंद्र यादव को टकोरा लगाने की जरूरत नहीं है। मैं आपको गारंटी देने आया हूं, भूपेंद्र यादव इस क्षेत्र को सबसे विकसित क्षेत्र बनाएंगे।
शाह ने कहा कि मैं यहां तब आया हूं, जब कुछ दिनों बाद चुनाव होने वाला है। ये वीर भूमि हैं, यहां के हर घर से यहां वीर माताओं ने अपना बेटा देश की रक्षा करने के लिए भेजा है। यहीं के सपूतों को देश को सुरक्षित करने के लिए भेजा हैं। यहां के वीर योद्धा शीशपाल सिंह को भी प्रणाम करता हूं। इस वीर भूमि के जवानों, माताओं, वीरांगनाओं को मैं कहने आया हूं 40-40 साल से कांग्रेस ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था, इंदिरा जी के जमाने से, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। मोदी जी को 2014 में प्रधानमंत्री बनाया और 2015 में मोदी जी ने इसे लागू कर जवानों को सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर कांग्रेस के ललित यादव से भूपेंद्र यादव का सीधा मुकाबला है। कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव मुंडावर के विधायक हैं।