रानीपेट, 7 मार्च । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 56वीं वर्षगांठ आज (7 मार्च) तमिलनाडु के रानीपेट जिले के अराकोनम के पास तक्कोलम में सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे।

इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात भारतीय सीमा सुरक्षा बल के विमान से आईएनएस राजाली नौसेना वायु स्टेशन पहुंचे। इस संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक आर.एस. पैटी ने जानकारी दी है।

सीआईएसएफ इकाई की 15 बटालियनें हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों पर सुरक्षा कार्य में लगी हुई हैं। महिलाओं के लिए एक विशेष बटालियन है। इसके अलावा, सीआईएसएफ ने एक समर्पित अग्निशमन विभाग का गठन किया है और 22 राज्यों में इसकी 113 इकाइयां हैं।

अपने 56वें ​​वर्ष में प्रवेश कर रहा सीआईएसएफ भारत की भविष्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसकी शुरुआत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को तक्कोलम में आयोजित सीआईएसएफ उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और पश्चिम बंगाल के तट से शुरू होने वाली साइकिल रैली का उद्घाटन करेंगे। यह साइकिल रैली 25 दिनों तक समुद्र तट के किनारे-किनारे चलेगी और 31 मार्च को कन्याकुमारी में समाप्त होगी। वह सीआईएसएफ की ओर से विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

सीआईएसएफ आईजी दक्षिण जोन एस.आर. सरवणन ने कहा:

तक्कोलम का युद्ध मध्ययुगीन चोलों के शासनकाल के दौरान लड़े गए सबसे महत्वपूर्ण युद्धों में से एक माना जाता है। युद्ध का नेतृत्व करने वाले चोल राजकुमार राजदितन ने राष्ट्रकूटों के विरुद्ध लड़ते जान दी तथा अपने पीछे केवल एक हाथी छोड़ गए। तक्कोलम स्थित सीआईएसएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र का नाम उनकी स्मृति में ‘राजादित्य चोल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र’ रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा करेंगे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम 6.25 बजे भारतीय सीमा सुरक्षा बल के विमान से नई दिल्ली से रवाना हुए और रात 9.05 बजे आईएनएस राजाली नौसेना वायु स्टेशन पहुंचे। वहां से वे सड़क मार्ग से तक्कोलम स्थित सीआईएसएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे।