
कोलकाता, 16 अगस्त। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पार्टी पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने शनिवार को वाममोर्चा पर तीखा हमला बोलते हुए उसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का “अंतिम सहारा और आरामदायक साझेदार” करार दिया।
मालवीय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस द्वारा आयोजित चाय समारोह में वाममोर्चा अध्यक्ष विमान बोस के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के सहारे उन्होंने दोहराया कि वाम दल बंगाल में “टीएमसी की बी-टीम” के तौर पर काम करते हैं।
मालवीय ने कहा, “वाम दल को दिया गया हर वोट ममता बनर्जी को मजबूत करता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब टीएमसी सरकार मुश्किल में घिरी, वाम दलों ने जनाक्रोश को भटकाने का काम किया। उन्होंने संदेशखाली विवाद, आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले और हाल के लोकसभा चुनावों का ज़िक्र करते हुए कहा कि दमदम, जादवपुर, श्रीरामपुर सहित कई सीटों पर वाम उम्मीदवारों ने विरोधी वोट काटे, जिससे टीएमसी को जीतने में मदद मिली।
वाम समर्थकों से सीधे अपील करते हुए मालवीय ने कहा, वाम दल के सभी ईमानदार पूर्व कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहना चाहता हूं – यह समय एकजुट होने का है। टीएमसी के कुशासन को हराने के लिए भाजपा को वोट दें, बंगाल को बचाने के लिए वोट दें।
अब तक वाम दल और कांग्रेस भाजपा और टीएमसी पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि दोनों के बीच गुप्त समझौता है और केंद्रीय जांच एजेंसियां टीएमसी नेताओं पर नरमी बरतती हैं। हालांकि, मालवीय का यह बयान उस समय आया है जब पहली बार भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता ने खुलकर वाममोर्चा को ममता बनर्जी की राजनीतिक ढाल करार दिया है।