मेदिनीपुर, 12 मार्च । भाजपा में टूट के बाद विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कल यानी गुरुवार को हल्दिया में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।

सूत्रों के अनुसार, हल्दिया से भाजपा विधायक तापसी मंडल के तृणमूल कांग्रेस में जाने से भाजपा की चिंता बढ गई है। इसे देखते हुए शुभेंदु अधिकारी स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। अब पार्टी ने हल्दिया विधानसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों -हल्दिया नगर पालिका और सुताहाटा सामुदायिक विकास खंड के अध्यक्षों को बदलने का फैसला लिया है।

अब तक की खबरों के मुताबिक तापसी मंडल को फिर से टिकट मिलेगा। अगर वह तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीतेंगी तो भाजपा के लिए यह काफी बुरा साबित होगा।

सूत्रों के अनुसार, हल्दिया विधायक तापसी मंडल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिषादल स्थित भाजपा कार्यालय को लाइट से सजाया गया और मिठाइयां बांटी गई। अब शुभेंदु अधिकारी गुरुवार को हल्दिया टाउनशिप में जिला नेताओं के साथ बैठक करेंगे।