नई दिल्ली, 1 मई । अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भारत के साथ एकजुटता जताते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है।

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देता रहा है। पाकिस्तान एक आतंकी समर्थक राष्ट्र के रूप में बेनकाब हो चुका है और पूरी दुनिया को अब आतंकवाद के प्रति आंखें मूंदे नहीं रहना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ऐसे बर्बर हमलों की स्पष्ट और सख्त निंदा करनी चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कठोर कदम उठाने चाहिए।

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के पूर्ण समर्थन की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद देश में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश है। सरकार इस हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुकी है। प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे पर कड़ा संदेश दे चुके हैं। इसी बीच विश्व नेता भारत के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।

—————