![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/नगर-पालिका.jpg)
जलपाईगुड़ी, 13 फरवरी । राज्य लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग ने विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम करने के लिए उत्तर बंगाल की 15 नगर पालिकाओं और सिलीगुड़ी नगर निगम को पहली किस्त में 52 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह धनराशि राज्य के बजट से पहले 15वें वित्त आयोग की अनटाइड और बंधित निधि की पहली किस्त में आवंटित की गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नगर पालिकाएं अनटाइड फंड के रूपये का उपयोग सड़क निर्माण और नवीकरण, स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ निर्माण, छोटी वस्तुओं से फर्नीचर की खरीद, पुराने बिलों के निपटान और जल परियोजनाओं के लिए कर सकती हैं।
बंधित निधि के रूपये का उपयोग विशिष्ट क्षेत्रों जैसे स्वच्छता परियोजनाओं, स्वच्छ परियोजनाओं में शौचालयों के निर्माण और शुद्ध पेयजल परियोजनाओं में किया जा सकता है।
लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार, उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी नगर निगम को सबसे अधिक 17.5 करोड़ रुपया मिले है। अलीपुरद्वार नगर पालिका दो करोड़ 66 लाख, बालुरघाट 4.5 करोड़, दालखोला एक करोड़ 80 लाख, दार्जिलिंग चार करोड़, इंग्लिशबाजार 6.5 करोड़, गंगारामपुर 2.5 करोड़, हल्दीबाड़ी 65 लाख, इस्लामपुर दो करोड़ 30 लाख, कालियागंज दो करोड़ 10 लाख, कूचबिहार दो करोड़ 62 लाख, मालबाजार एक करोड़, माथाभांगा को 86 लाख, मेखलीगंज को 57 लाख, मयनागुड़ी को 1.80 लाख रुपये और फालाकाटा को दो करोड़ 45 लाख रुपये पहली किस्त के रूप में आवंटित किये गये हैं।