34

पलामू, 12 दिसंबर । पलामू में होने वाली फोर्थ ग्रेड बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में युवाओं ने शुक्रवार काे समाहरणालय में प्रदर्शन किया। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इससे पहले काली मंदिर रेडमा से रैली निकाली गयी। रेडमा चौक से होते हुए कचहरी चौक से होकर छहमुहान और फिर समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का समर्थन भीम आर्मी ने किया एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।

युवाओं की मांगों में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों की तत्काल जांच, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं परीक्षा-आधारित एवं दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई आदि शामिल हैं।

प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय सिंह चेरो, प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार रवि, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष चंदू राम, संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

मौके पर अजय सिंह चेरो ने कहा कि पलामू में फोर्थ ग्रेड बहाली प्रक्रिया में जिला प्रशासन की ओर कई गड़बड़ियां की जा रही हैं। नियुक्ति प्रक्रिया में न तो पारदर्शिता दिख रही है और न ही स्पष्टता। कुछ अधिकारी इस बहाली को अवसर बनाकर गैर-संवैधानिक गतिविधियों को भी अंजाम दे रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है।

राम कुमार ने कहा कि यह मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है और पलामू में भीम आर्मी के रहते किसी भी छात्र का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा।