सिलीगुड़ी, 05 अगस्त। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 17 में कॉलेज छात्राओं ने दो महिलाओं पर गाली-गलौज और अभद्र भाषा का आरोप लगाया है जिससे तनाव फैल गया है।

छात्रों का आरोप है कि मकान मालिक कोई और है लेकिन ऊपर रहने वाली दो महिला ने घर की खिड़की को बाहर से कील ठोककर बंद कर दिया। जब युवतियों ने विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज किया गया। इस घटना की शिकायत सिलीगुड़ी पुलिस में दर्ज कराई गई है।

मंगलवार छात्रों के परिचित वार्ड नंबर 17 की पार्षद मिली सिन्हा और मेयर परिषद शोभा सुब्बा के साथ किराये के मकान में पहुंची। इस दौरान महिलाओं से बात किया गया। आरोप है कि जब महिला से अभद्र टिप्पणी को लेकर छात्रों से माफ़ी मांगने को कहा गया तो उन्होंने नहीं मांगी। जिससे तनाव फैल गया। वार्ड पार्षद के सामने दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में खबर मिलने पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। इस पूरी घटना से इलाके में तनाव का महौल है।