सिलीगुड़ी, 21 मई । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे के दौरान शहर की विभिन्न सड़कों पर बैनर-फ्लेक्स लगाए गए है। उक्त बैनर-फ्लेक्स को फाड़ने का आरोप भाजपा पर लगे है। इस घटना के विरोध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (समतल) शिक्षा सेल की तरफ से बुधवार को सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

तृणमूल कांग्रेस शिक्षा सेल का दावा है कि इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल है।

शिक्षा सेल के सदस्यों ने मांग की है कि पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज की तुरंत जांच करें। दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि आने वाले दिनों में सिर्फ तृणमूल ही नहीं बल्कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे या बैनर इस तरह न फाड़े जाएं।