
पूर्वी सिंहभूम, 13 अगस्त । शहर में स्वच्छ भारत मिशन और ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) अभियान के तहत बनाए गए सामुदायिक शौचालय को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। बुधवार को भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर नॉटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने साकची स्थित हाथी घोड़ा मंदिर के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे बने इस शौचालय को निजी लाभ के लिए किराए पर दे दिया है।
विकास सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि यह वीडियो उन्हें एक स्थानीय व्यक्ति ने भेजा, जो शौचालय का उपयोग करने आया था, लेकिन किराए पर दिए जाने और अव्यवस्था के कारण उसका उपयोग नहीं कर सका और उसे मजबूरन नदी का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह शौचालय आम जनता के लिए बनाया गया था, लेकिन इसे एक मोटर मैकेनिक और पेंटर को किराए में देकर नगर आयुक्त ने निजी फायदा उठाया है।
उन्होंने लिखा है कि शौचालय के ऊपर का कमरा मूल रूप से देखरेख करने वाले कर्मी के रहने के लिए बनाया गया था, मगर अब उसका इस्तेमाल भी अधिक किराया कमाने के लिए किया जा रहा है।
विकास सिंह ने आरोप लगाया कि थोड़े से पैसे के लालच में नगर आयुक्त कृष्ण कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को धूमिल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।