कोलकाता, 20 फरवरी । पश्चिम बंगाल विधानसभा में खड़गपुर के भाजपा विधायक हिरण चटर्जी को उनके विवादित बयान को लेकर स्वाधिकार भंग का नोटिस जारी किया गया है। राज्य सरकार को मिले ‘स्कॉच’ पुरस्कारों पर टिप्पणी करने के कारण यह नोटिस दिया गया। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यह नोटिस विधानसभा में पेश किया और हिरण चटर्जी से अपने दावे के समर्थन में प्रमाण प्रस्तुत करने की मांग की।

क्या कहा था हिरण चटर्जी ने?

बुधवार को विधानसभा में हिरण चटर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पैसे देकर ‘स्कॉच’ पुरस्कार हासिल किए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2022 में रजिस्ट्रेशन के नाम पर राज्य सरकार ने पैसा दिया था, जिसका उल्लेख सीएजी (कैग) रिपोर्ट में भी है। साथ ही, उन्होंने एक आरटीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं।

गुरुवार को राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इसे ‘बेबुनियाद’ बयान करार देते हुए हिरण चटर्जी के खिलाफ स्वाधिकार भंग का नोटिस पेश किया। उन्होंने मांग की कि भाजपा विधायक को अपने आरोपों के समर्थन में प्रमाण पेश करने होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने भी हिरण चटर्जी को इस संबंध में सतर्क किया है।

इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हिरण चटर्जी ने कहा, “अगर मुझसे लिखित जवाब मांगा जाएगा, तो मैं जरूर दूंगा। मेरे पास सभी सबूत मौजूद हैं।” उन्होंने अपने दावे पर कायम रहने की बात कही।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल सरकार को विभिन्न विभागों के अच्छे कार्यों के लिए कई ‘स्कॉच’ पुरस्कार मिले हैं। 2022 से अब तक राज्य को लगभग 40 पुरस्कार मिले हैं। लेकिन विपक्ष का आरोप है कि ये पुरस्कार पैसे देकर हासिल किए गए हैं।