सिलीगुड़ी, 15 नवंबर । छात्रों को टैब खरीदने के लिये राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि में बड़े पैमाने पर हेराफेरी का खुलासा होने के बाद उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वस्त किया है कि सभी छात्रों को टैब मनी जरूर मिलेगी। शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल की अपनी चार दिवसीय दौरा समाप्त कर शुक्रवार को कोलकाता रवाना हो गईं।

दोपहर को जब मुख्यंमंत्री कोलकाता जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंची तो पत्रकारों ने टैब भ्रष्टाचार के बारे में सवाल किया। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, देशभर में भ्रष्टाचार है। इस ग्रुप ने महाराष्ट्र, राजस्थान के कई प्रोजेक्ट्स को हाईजैक किया है। बंगाल में भी इस ग्रुप ने कदम रखा है। इस ग्रुप को पकड़ने वाले हम हैं। हमारा प्रशासन बहुत मजबूत है। कुछ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विशेष जांच दल ( सिट) का गठन हो गया है। वह अपराधियों को पकड़ने का काम करेगी। जिन छात्रों को टैब मनी नहीं मिली, उन्हें जल्द मिल जाएगी। इसके साथ ही बिरसा मुंडा और गुरु नानक की जयंती के मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट पर खड़े होकर उन्हें नमन किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार उनकी पहाड़ की यात्रा बहुत अच्छी रही है। वह यहां फिर आयेंगी।