______005

नई दिल्ली, 30 नवंबर। सोमवार को शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। आज सुबह 11 बजे होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू दोनों सदनों के सदस्यों से मिलेंगे। वे लोकसभा और राज्यसभा के सुचारू संचालन के लिए सदस्यों से सहयोग मांगेंगे।

19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार 10 महत्वपूर्ण विधेयक रखने जा रही है जिसमें परमाणु उर्जा क्षेत्र, उच्च शिक्षा सुधार से जुड़े विधेयक शामिल हैं। जबकि विपक्ष की तरफ से एसआईआर जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है।