कोडरमा, 21 मई । जिले के ढाब थाना अंतर्गत डोमचांच सतगावां मुख्य मार्ग के ढाब जंगल में मंगलवार की रात गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब से लदा एक हाईवा पलट गया । हाइवा के पलटने से गिट्टी हाईवा बाहर आ गई और उसके नीचे में रखी शराब साफ-साफ नजर आने लगी।

इस घटना की जानकारी देते हुए ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि वरीय पदाधिकारी की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाईवा में गिट्टी के नीचे अंग्रेजी शराब को छिपा कर सतगावां की ओर ले जाया जा रहा है। इसके आलोक में हमने ढाब थाना के समीप वाहन जांच अभियान शुरू कर दी। इसी बीच एक हाईवा (जेएच 05 सीजे 5456) उस ओर आ रही थी। जिसे हमने रुकने का इशारा किया। लेकिन उक्त हाईवा का चालक हमें चकमा देकर भागने लगा। इसका हमने पीछा करना शुरू किया। उक्त हाईवा थोड़ी ही दूर आगे गया और घाटी स्थित एक तीखे मोड़ पर जाकर अनियंत्रित हो गया।

इससे हाईवा सड़क के किनारे खाई में लुढक गया ।हाईवा का चालक अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला। हाईवा को कब्जे में लेकर  हुए उसमें अवैध रूप से लोड अंग्रेजी शराब को जब्त कर थाने लाया गया।

उक्त हाईवा से  अलग-अलग ब्रांड की लगभग 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।  उसकी अनुमानित कीमत आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि हाईवा के नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।  पुलिस ने क्रेन  मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को घाटी से बाहर निकाला है।