अमित खरे बने रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार

नई दिल्ली, 13 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के पद पर अजीत डोभाल ही बने रहेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की। वे प्रधानमंत्री मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी एनएसए थे।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा (आईएएस सेवानिवृत्त) और एनएसए अजीत डोभाल (आईपीएस सेवानिवृत्त) दोनों के नामों को आज मंजूरी मिली है। दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। दोनों की नियुक्ति 10 जून से प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ या अगले आदेश तक के लिए होगी।

इसके अलावा अमित खरे (आईएएस सेवानिवृत्त) प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार बने रहेंगे। वहीं, तरुण कपूर (आईएएस सेवानिवृत्त) को दो साल की अवधि के लिए केंद्र सरकार के सचिव पद और प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।