पटना, 14 मई । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले बिहार के जांबाज एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती की उपलब्धि पर उनके पिता जीवछलाल यादव को गर्व है। पूर्णिया में बुधवार को उन्होंने अपने बेटे से जुड़ी कई अहम बातें शेयर की। एयर मार्शल के पिता जीवछलाल यादव और मां उर्मिला देवी पूर्णिया के श्रीनगर हाता में रहते हैं।

एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता ने कहा, “जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अख़बारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ। मुझे इस बात पर गर्व है कि वह ( एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती) देश के लिए क्या कर रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की सराहना हो रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारत ने अपना नाम बनाया है। मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया।”

उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले एयर मार्शल ए.के. भारती अपने घर आये थे। तब पूर्णिया स्थित पैतृक गांव भी गए थे, जहां वे गांव के लोगों से काफी उत्साह के शाथ मिले। जीवछलाल यादव ने कहा कि उनके पुत्र की उपलब्धियों से आज पूरा देश गौरवान्वित है। पूरे ऑपरेशन को लेकर परिवारवालों से किसी प्रकार की बातचीत होने या जानकारी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवारवालों से इन सब विषयों पर बात नहीं होती। वे देश सेवा के लिए समर्पित भाव से संकल्पित रहते हैं।

उनके परिवार के सदस्य बताते हैं कि जब वह छोटे थे तो दादा अनूप लाल यादव हमेशा कहते थे, “अवधेश बड़ा होकर हवाई जहाज चलाएगा (उड़ाएगा), वह देश की सेवा करेगा।” एयर मार्शल ने भी अपनी पूरी जिंदगी इस सपने को साकार करने में बिताई। उनके भाई मिथिलेश कुमार बताते हैं कि बड़े भईया बचपन से ही मेधावी थे और हमेशा कहते थे कि वह प्लेन उड़ाना चाहते हैं। उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा बचपन से ही था।

उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।