नई दिल्ली, 17 फरवरी  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम ने सोमवार को इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता (आईडीई) बूटकैंप के दूसरे संस्करण के फेज-2 का उद्घाटन किया। आईडीई बूटकैंप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक प्रमुख पहल है। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) और एआईसीटीई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में छात्र इनोवेटर्स के बीच इनोवेशन, डिजाइन विशेषज्ञता और उद्यमशीलता के कौशल को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर प्रो. टी.जी. सीताराम ने अपने संबोधन में बूटकैंप को इनोवेशन और डिजाइन थिंकिंग का उत्सव बताया, जिसमें भारत के विकास के लिए उत्पादीकरण (प्रोडक्टाइजेशन) के महत्व पर जोर दिया गया है। उन्होंने प्रतिभागियों से उत्पाद विकास और नवाचार के लिए डिजाइन थिंकिंग को एक मुख्य उपकरण के रूप में अपनाने का आग्रह किया। प्रो. सीताराम ने आगामी एआईसीटीई प्रोडक्टाइजेशन फेलोशिप के बारे में भी जानकारी दी जो प्रोडक्टाइजेशन की संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एआई हमारे काम करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, शोध और नवाचार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने देश भर में बूटकैंप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वाधवानी फाउंडेशन की सराहना की।

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष और सीआईओ डॉ. अभय जेरे ने इस बात पर जोर दिया कि एआईसीटीई और एमआईसी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो छात्रों को नवीन विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें सक्षम बनाते हैं। डॉ. जेरे ने उद्यमोत्सव-2025 की सफलता को भी साझा किया, जहां 300 से अधिक स्टार्टअप ने पूरे भारत से 100 से अधिक निवेशकों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए।

उल्लेखनीय है कि जून 2023 में शुरू हुई आईडीई बूटकैंप की पहल को पहले ही काफी सफलता मिल चुकी है। पिछले साल 34 बूटकैंप आयोजित किए गए जिसमें 7,000 से अधिक छात्र इनोवेटर और फैकल्टी मेंटर शामिल हुए। इन बूटकैंप ने प्रतिभागियों को इनोवेटिव उत्पाद और स्टार्टअप विकसित करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस किया है। बूटकैंप के दूसरे चरण का उद्देश्य विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख के छात्रों सहित देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों से 3,000 से अधिक छात्र इनोवेटर और इनोवेशन एंबेसडर को शामिल करना है। बूटकैंप 17 से 21 फरवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को इनोवेशन, डिजाइन और उद्यमिता पर केंद्रित पांच दिवसीय अनुभव प्रदान किया जाएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में वाधवानी फाउंडेशन के मितुल पटेल और राजीव वारियर ने भी भाग लिया।