कोलकाता, 27 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आशंका जताई है कि 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले बंगाल में  केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और तेज हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि हर चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाती हैं।

उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले ये लोग तय कर लेते हैं कि किसे गिरफ्तार करना है, किसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करनी है और किसे चोर साबित करना है। ये लोग पूरी तरह बेशर्म हैं। अभी तक आर.जी. कर मामले की जांच भी पूरी नहीं हुई है।”

ममता बनर्जी ने  भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर भेजे जाने के मामले पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब हमारे भारतीय भाइयों-बहनों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजा जा रहा था, तब केंद्र सरकार वहां बैठकें कर रही थी। आखिर आपने उन्हें सम्मानजनक वापसी दिलाने की कोशिश क्यों नहीं की ? कोलंबिया सरकार ने ऐसा किया, लेकिन भारत सरकार क्यों नहीं कर पाई ? सरकार अमेरिका से भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान क्यों नहीं भेज रही और उन्हें देश में रोजगार देने की गारंटी क्यों नहीं दे रही ?