
कोलकाता, 01 मई । कोलकाता के मछुआ बाजार में हुए भीषण अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्शन मोड में आ गई हैं। गुरुवार को दीघा से लौटते ही उन्होंने पार्क स्ट्रीट स्थित मैग्मा हाउस का दौरा किया। वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री ने गहरा असंतोष जताया और अधिकारियों को तत्काल सख्त कदम उठाने का आदेश दिया। इसके बाद प्रशासन ने मैग्मा हाउस में स्थित छह रेस्तरां को बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान देखा कि रेस्तरां के बाहर कतार में 24 गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। इसे देखकर ममता बनर्जी भड़क गईं और कहा, “अगर यहां आग लग जाए तो इतनी भीड़ काे संभालना मुश्किल होगा। इतने सिलेंडर फटेंगे तो 50 हजार लोग मारे जा सकते हैं।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि छत बंद करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सुरक्षा के मामले में कोई ढील नहीं दी जा सकती।
मुख्यमंत्री ने मेयर फिरहाद हकीम, कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, “यहां एक छोटी सी सीढ़ी है, अगर कोई आपदा आती है तो लोग कैसे बाहर निकलेंगे? यह बहुत खतरनाक है। मैं कुछ दिनों पहले इस मामले में सतर्क हुई थी और आज खुद आकर हालात देख लिए हैं।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मछुआ बाजार के एक होटल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त मुख्यमंत्री दिघा में थीं लेकिन उन्होंने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया और पल-पल की जानकारी ली। लौटते ही उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और अब पार्क स्ट्रीट में बड़े रेस्ट्रां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
रेस्तरां संचालकों ने दावा किया है कि उनकी रेस्तरां में आग लगने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि वहां फायर अलार्म और अन्य सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। लेकिन प्रशासन ने किसी भी जोखिम को टालने के लिए एहतियातन कार्रवाई करते हुए छह रेस्तरां को बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी लापरवाही की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में सभी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया तो प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा।