सिलीगुड़ी, 9 अगस्त । राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बाद गोरुबथान और कालिम्पोंग के बीच सीधा सड़क संपर्क भी बंद हो गया है। कालिम्पोंग जिला प्रशासन ने पंडारा-लावा-अल्गारा मार्ग पर यातायात पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। इससे सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग जाने के लिए लोगों को पनबू मार्ग पर निर्भर होना होगा। वाहन चालकों का कहना है कि इस सड़क की हालत भी जर्जर होती जा रही है। यानी कालिम्पोंग धीरे-धीरे अलग-थलग होता जा रहा है।
इस बीच, यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 10 पर यातायात कब शुरू होगा। दूसरी तरफ पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण निर्माण विभाग के इंजीनियर मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इंजीनियरों ने साफ कहा दिया है कि अगर बारिश नहीं रुकी तो पहाड़ काटने का काम शुरू नहीं किया जा सकता । वहीं पहाड़ों पर बारिश रुकने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। नतीजतन, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अनिश्चित काल के लिए बंद है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भूस्खलन के कारण बिरिकदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह नष्ट हो गया है।