कोलकाता, 8 मई  ।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार (14 मई ) को नवान्न में बुलाने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत की ओर से गुरुवार को इस बैठक को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई। बैठक बुधवार शाम चार बजे से होगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है।

एक दिन पहले बुधवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेपाल और पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल हुए। पश्चिम बंगाल की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें भाग लिया।

बैठक के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत की और राज्य के व्यापारियों को काला बाजारी तथा अफवाह फैलाने को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार सख्त कदम उठाएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब राज्य स्तर पर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने जा रही हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्र के साथ हुई बैठक के बाद राज्य सरकार की ओर से तुरंत कैबिनेट बैठक बुलाना एक रणनीतिक कदम है। संभावना है कि इस बैठक में राज्य में शांति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और मूल्य नियंत्रण को लेकर भी मुख्यमंत्री अहम निर्णय ले सकती हैं।

गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल की पिछली बैठक 23 अप्रैल को हुई थी। इसके मात्र 20 दिनों के भीतर दोबारा बैठक बुलाया जाना मौजूदा हालात की गंभीरता को दर्शाता है। ममता बनर्जी केंद्र के साथ तो संवाद बनाए हुए हैं, लेकिन राज्य की आंतरिक स्थिति को लेकर भी सजग दिखाई दे रही हैं।