कोलकाता, 12 अगस्त । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य प्रशासन में अचानक तबादलों की बाढ़ आ गई। महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विवाद के बीच, जूनियर डॉक्टरों के लगातार आंदोलन के दबाव में संदीप घोष ने सुबह ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उनका इस्तीफा, जो स्वयं की मर्जी से दिया गया बताया जा रहा है, के तुरंत बाद स्वास्थ्य प्रशासन में तीन तबादले किए गए।
स्वास्थ्य भवन से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, संदीप घोष को कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वहीं, कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अजय कुमार राय को स्वास्थ्य भवन में ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जो कि प्रिंसिपल के समकक्ष पद है। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के नए प्रधानाचार्य के रूप में सुहृता पाल की नियुक्ति की गई है, जो पहले स्वास्थ्य भवन में ओएसडी पद पर कार्यरत थीं।
जूनियर डॉक्टरों ने आंदोलन के दौरान संदीप घोष पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें से अधिकतर की जांच और प्रमाण की आवश्यकता है। आरोपों में अस्पताल में विभिन्न कदाचार में शामिल होने, घटना से संबंधित साक्ष्यों को नष्ट करने, और पीड़ित के परिवार से झूठ बोलने की बातें शामिल हैं। कहा जा रहा है कि संदीप ने पहले ही घटना को आत्महत्या घोषित कर दिया था, जबकि उन्हें इसे ‘असामान्य मृत्यु’ कहना चाहिए था। इन आरोपों का खंडन करते हुए, संदीप ने कहा कि उनके खिलाफ ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं और उन्हें गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
अस्पताल के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, संदीप का स्वास्थ्य भवन में अपना प्रभाव था, जिसके चलते उनके खिलाफ कई बार स्थानांतरण के बावजूद, वे फिर से आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर लौट आते थे। पिछले वर्ष, उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन मात्र 21 दिनों के भीतर वे फिर से आर.जी. कर लौट आए थे।
संदीप घोष ने दावा किया कि उन्होंने आर.जी. कर अस्पताल में भ्रष्टाचार और घूसखोरी को खत्म करने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि उन्होंने अस्पताल को भ्रष्टाचार मुक्त करने की कोशिश की है और यही कारण है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी किसी को बचाने का प्रयास नहीं किया और उन्होंने अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश की है।