
कोलकाता, 24 दिसंबर। कोलकाता के 160A, सी.आर. एवेन्यू स्थित श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए नर्सरी से कक्षा IX तक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अंग्रेजी माध्यम का यह स्कूल WBBSE एवं WBCHSE से संबद्ध है। यह विद्यालय सह-शिक्षा (Co-Ed) संस्थान है, जहां अंग्रेज़ी माध्यम में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर तक शिक्षा प्रदान की जाती है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, संस्थान का उद्देश्य कम लागत में उच्च गुणवत्ता एवं भविष्यपरक शिक्षा प्रदान करना है। हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। वर्ष 2025 के माध्यमिक परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहे, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।
विद्यालय की प्रमुख विशेषताओं में विशाल एवं आधुनिक कक्षाएं, आकर्षक खेल का मैदान, बच्चों का पार्क, योग्य एवं समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाएं, सुसज्जित पुस्तकालय, सीसीटीवी कैमरों से लैस कक्षाएं, तथा उन्नत कंप्यूटर एवं विज्ञान प्रयोगशालाएं शामिल हैं। इसके अलावा विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा भी उपलब्ध है, जहां ऑडियो-विजुअल शिक्षण साधनों के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यहां किफायती शुल्क संरचना, विद्यार्थियों पर व्यक्तिगत ध्यान, अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियां, तथा समग्र विकास के लिए आनंददायक शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया जाता है।
नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक 9875591094, 7003736661 या 033-22411539 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ई-मेल svsvidyalaya@gmail.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।






