
हुगली, 25 मई।
तारकेश्वर श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर शनिवार अपराह्न सिंगुर में एक प्रशासनिक बैठक हुई। बैठक के बाद राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने बताया कि तारकेश्वर में आगामी श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। हुगली जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने हाल ही में प्रयागराज के कुंभ मेला 2025 में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए कई सक्रिय कदम उठाए हैं ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और मेले का आयोजन सुगम हो।
मंत्री ने बताया कि वैद्यबाटी-तारकेश्वर सड़क पर 35 लोहे के लॉक गेट लगाए जाएंगे। सड़क पर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि निगरानी मजबूत हो।
पूरे मार्ग पर 25 अतिरिक्त एम्बुलेंस तैनात होंगी। टोटो और बाइक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था होगी। प्रत्येक निकटवर्ती ग्राम पंचायत में एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी ताकि रात में तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो। मोबाइल और संचार सेवाओं में सुधार के लिए दूरसंचार विभाग को आवेदन दिया जाएगा। साइबर अपराध जागरूकता और सामुदायिक पुलिसिंग के लिए पुलिस टीमें तैनात होंगी। अग्निशमन विभाग की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।
रात भर लोकल ट्रेनें चलाने और कमरकुंडु से बर्दवान तक एक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध पूर्व रेलवे से किया गया है।
सड़कों का सुधार और जल निकासी प्रणाली को बेहतर बनाया जाएगा। गंगा घाटों की सेवाओं को भी उन्नत किया जाएगा। मेले से पहले एक ऑनलाइन गाइड मैप लॉन्च किया जाएगा, जिसमें वैद्यबाटी से तारकेश्वर तक की सुविधाओं और आवश्यक फोन नंबरों की जानकारी होगी।
सामान दान करने वाली संस्थाओं को प्रखंड कार्यालय से ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी।
सिंगुर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में हुगली जिला मजिस्ट्रेट मुक्ता आर्य, पुलिस अधीक्षक कामनीश सेन, राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना, और अन्य विधायकों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें तारकेश्वर मंदिर प्राधिकरण, अग्निशमन, स्वास्थ्य, बिजली, और पीएचई विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 25 लाख तीर्थयात्रियों ने तारकेश्वर मंदिर में जल चढ़ाया था, और इस साल भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।