
पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई । लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की दोनों प्रमुख नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। खरकई नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।
खरकई नदी का जल स्तर आदित्यपुर पुल स्थल पर 129 मीटर के खतरे के निशान के मुकाबले 129.96 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर है। वहीं स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर आम बागान पुल स्थल पर 121.50 मीटर के खतरे के निशान के मुकाबले 120.64 मीटर दर्ज किया गया है।
गुरुवार को प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदियों के आसपास अनावश्यक रूप से जाने से बचें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। जिला जनसंपर्क विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।