कोलकाता, 15 अप्रैल  । रपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हालिया हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य सरकार और प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, लेकिन राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं।

पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हिंसा में घायल लोगों से मिलने के बाद कहा, “कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार चुप है। प्रशासन की कोई संवेदनशील प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है।”

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की गश्त लगातार जारी है और उच्च पदस्थ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। धूलियान और शमशेरगंज के बाजारों में पुलिस द्वारा माइकिंग की जा रही है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। राज्य पुलिस के डीजी और एडीजी स्वयं सड़कों पर उतरकर शांति की अपील कर रहे हैं।

हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद स्थानीय लोगों में अब भी भय और अविश्वास का माहौल बना हुआ है। पीड़ितों का कहना है कि सरकार की अपील पर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में बीते दिनों भड़की हिंसा में कई लोगों की जान गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।