मुर्शिदाबाद, 05 मई। वक्फ (संशोधन) कानून का चारों तरफ विरोध किया जा रहा है एवं इसके लिए प्रदर्शन भी किए गए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग की है। उनके शब्दों में, “वक्फ कानून देश के लिए अच्छा नहीं है।”

सोमवार को उन्होंने मुर्शिदाबाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं सरकार से इस कानून (वक्फ संशोधन अधिनियम) को वापस लेने की मांग करता हूं। यह कानून देश के लिए अच्छा नहीं है।

उन्होंने इस कानून के बारे में अन्य नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कह रहे हैं कि यह वक्फ संशोधन अधिनियम असंवैधानिक है। इस कानून को लोगों पर नहीं थोपा जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को सुनवाई होना था जो सुप्रीम कोर्ट में टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 15 मई को न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई तय की।