मुंबई 28 नवंबर। विश्व बाजार के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर अडानी समूह के शेयरों में आए 20 प्रतिशत तक के उछाल की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहा।

हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग से संबंधित याचिका को खारिज करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद मंगलवार को अडानी समूह की अलग-अलग कंपनियों में 20 प्रतिशत तक की तेजी रही।

अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 8.66, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जाेन लिमिटेड के 5.20, अडानी पावर 12.32, अडानी एनर्जी सॉल्युशंस 19.06, अडानी ग्रीन एनर्जी 12.27, अडानी टोटल गैस 20 और अडानी विल्मर लिमिटेड के शेयर 9.96 प्रतिशत उछल गए।

इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.16 अंक की तेजी लेकर 66174.20 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 19889.70 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,711.15 अंक और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत बढ़कर 39,831.66 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3972 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1982 में लिवाली जबकि 1811 में बिकवाली हुई वहीं 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 39 कंपनियां लाभ जबकि 11 नुकसान में रही।
बीएसई के पंद्रह समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान यूटिलिटीज 3.64, तेल एवं गैस 3.13, पावर 3.47, कमोडिटीज 1.27, सीडी 0.58, ऊर्जा 2.27, वित्तीय सेवाएं 0.37, आईटी 0.25, ऑटो 1.10, बैंकिंग 0.32, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.39, धातु 1.13, रियल्टी 0.47, टेक 0.41 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.02 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान चीन के शंघाई कंपोजिट के 0.23 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर यूरोप और एशिया के बाजारों में नरमी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, जर्मनी का डैक्स 0.06, जापान का निक्केई 0.12 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.98 प्रतिशत लुढ़क गया।