मुंबई, 21 सितंबर । बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास का शनिवार सुबह यहां भयानक कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर चोटों के कारण अभिनेता को बांद्रा के हेली क्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त प्रवीण डबास की हालत बहुत नाजुक है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान प्रवीण खुद गाड़ी चला रहे थे। फिलहाल एक्टर के साथ ये हादसा कब और कहां हुआ, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस वक्त उनका आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी पत्नी भी साथ हैं।

प्रीति झांगियानी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हादसे के बाद मैं और मेरा परिवार सदमे की स्थिति में है। मेडिकल अपडेट के मुताबिक प्रवीण को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर यह देखने के लिए सीटी स्कैन और अन्य परीक्षण कर रहे हैं, क्योंकि वह इस समय ज्यादा चल-फिर नहीं सकते हैं। दुर्घटना से पहले वह अपने काम में बहुत व्यस्त थे।”

बॉलीवुड अभिनेता प्रवीण डबास 50 साल के हैं। वह कई फिल्मों में छोटे और बड़े किरदारों में नजर आ चुके हैं। प्रवीण ने अब तक दिल्लगी, मॉनसून वेडिंग, खोसला का घोंसला, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, मैंने गांधी को नहीं मारा, ये है जिंदगी, कुछ मीठा हो जाए, इंदु सरकार और रागिनी एमएमएस 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है।