कोलकाता, 15 दिसंबर ।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नवान्न दौरे के समय कई अधिकारी नदारद मिले। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की थी।

खास बात ये है कि सीएम के आगमन के बारे में जानकारी होने के बावजूद कई अधिकारी उपस्थित नहीं थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से इस मामले में एक्शन लेने को कहा था। उसी के मुताबिक गुरुवार रात को ऐसे अधिकारियों की सूची बनाई गई है। इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। किस वजह से अनुपस्थित थे, इस बारे में पूछा जाएगा।

खास बात यह है कि ये अधिकारी दफ्तर में हाजिरी लगा चुके थे और सीट पर नहीं थे। काफी समय तक वे नदारद थे जिसकी वजह से सीएम ने नाराजगी जताई है।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। सीएम की यह समीक्षा ऐसे समय में हो रही थी जब लोकसभा में सुरक्षा में चूक को लेकर पूरे देश में हंगामा बरपा हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुरक्षा निदेशक को मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।