कोलकाता, 31 मार्च । बीरभूम जिले में एक युवक ने  शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के पर  एक युवती के चे‍हरे पर  एसिड फेंक दिया।  इस घटना से जिले के पाइकर थाना क्षेत्र के धानगड़ा गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल युवती अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता बीरभूम जिले के पाइकर थाना क्षेत्र के धानगड़ा गांव की रहने वाली है। उसका प्रेम-प्रसंग उसी गांव के युवक अबीर शेख के साथ था। बताया जा रहा है कि घटना के दिन युवती अपनी सहेली के घर जा रही थी, तभी अबीर शेख ने रास्ते में उसे रोक लिया और शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपने पास रखे एसिड को युवती के चेहरे पर फेंक दिया।

एसिड हमले के बाद युवती दर्द से सड़क पर गिर पड़ी, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

डॉक्टरों के अनुसार, एसिड से युवती के चेहरे और शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं।

घटना के बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित अबीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपित के पास एसिड कहां से आया और उसने इस हमले को कैसे अंजाम दिया।