रांची, 23 मई । रांची के हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को अचला एकादशी के अवसर पर मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह के प्रातः कालीन श्रृंगार के बाद श्रृंगार आरती में भक्त अपनी अर्जी के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए दिखे। एकादशी का दिन श्याम भक्तों के लिए विशेष दिन होता है । दोपहर में विश्राम आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिया गया।

दोपहर के विश्राम के बाद बाबा श्याम का अनुपम संध्या श्रृंगार किया गया । लाल गुलाब, रजनीगंधा, तुलसीदल, गेंदा,गुलबहार मुरुगन फूल की मोटी मालाओं से बाबा श्याम को अद्भुत रूप से सजाया गया।

एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।

मंडल के कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, दीपाश्री गाड़ोदिया, तेजस, खुशी गाड़ोदिया ने खाटू नरेश के दिव्य पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित की।

पंकज गाड़ोदिया ने अखंड ज्योति में फल पेड़ा मेवा रबड़ी और मगहीपान अर्पित कर बाबा के आगे अपनी अर्जी लगाई।

बही मधुर भजनों की धारा

इस अवसर पर कदम कदम पर निभा रहा है ये तु ही है सब चला रहा है…, तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता है दिन हो चाहे रात हो तेरा सपना आता है… सहित कई मधुर भजनों की प्रस्तुाती भक्तोंत ने दी।

एकादशी संकीर्तन में भोग लगने के बाद मंदिर में आए सभी दर्शनार्थियों को निरंतर प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, उपमंत्री अनिल नारनौली सहित कई भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।