
रांची, 26 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि एक मुहल्ला क्लिीनिक का नाम मदर टेरेसा के नाम पर करने पर भाजपा हाय तौबा क्यूं मचा रही है। पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मदर टेरेसा और संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों, अनाथ बेसहारा लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार और भारत रत्न से सम्मानित किया गया। ऐसे में उनपर धर्मांतरण का आरोप लगाकर भाजपा ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है।
सिन्हा ने कहा कि राज्य गठन से अब तक सर्वाधिक दिनों तक सत्ता के शीर्ष पर भाजपा रही है।
उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि अमर बाउरी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर क्यों नहीं एक भी योजना की शुरुआत अपने शासन में की।
उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को अपने दल में सम्मान देकर धर्मान्तरण की बात भाजपा न करें।