
कोलकाता, 24 जुलाई । कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने बीरभूम के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपित ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर युवती से जान-पहचान बढ़ाई थी और उसके जेल में बंद पति को जमानत दिलाने का झांसा दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला के पति को केंद्रीय एजेंसी से जुड़े एक मामले में जेल भेजा गया था। पति की जमानत कराने के प्रयास में महिला की मुलाकात आरोपित युवक से हुई, जिसने खुद को सेना का जवान बताया और मदद का भरोसा दिलाया। लेकिन इस भरोसे का फायदा उठाकर आरोपित ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने पुलिस को बताया कि जनवरी-फरवरी 2024 के दौरान आरोपित ने कई बार उसे धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसकी नग्न तस्वीरें वायरल कर देगा। इसी धमकी के आधार पर उसने युवती के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।
महिला के पति को बाद में जेल से रिहाई मिल गई। इसके कुछ समय बाद महिला ने थाना जाकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात को वॉटगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई। वहां से 34 वर्षीय आरोपित को रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। युवती का बयान दर्ज किया जा चुका है और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों के बीच जान-पहचान कैसे और कहां से शुरू हुई थी और आरोपित का असली पेशा क्या है।