कोलकाता, 18 नवंबर । उत्तर 24 परगना जिले के शासन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार को महिषगड़ी साहाजीपाड़ा इलाके में हुई। मृतक की पहचान आलामिन साहाजी के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर रविवार रात खड़िबाड़ी बाजार क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया।
सोमवार सुबह घरवालों ने बताया कि आलामिन का एक महिला के साथ संबंध था, जो हाल ही में खराब हो गया था। इसी वजह से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी गई और फिर शव को घर में फंदे से लटका दिया गया। परिवार ने जब शासन थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताकर शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।
रविवार रात से ही मृतक के परिवार और स्थानीय लोग प्रदर्शन पर उतर आए। खड़िबाड़ी बाजार इलाके में प्रदर्शनकारियों ने शव के पास टायर जलाए और सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए शासन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी (आईसी) समेत पांच पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हो गए।
पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि आलामिन की हत्या साजिश के तहत की गई है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, “आलामिन के शरीर पर कई चोट के निशान थे। उसका एक महिला के साथ संबंध था, जिसने यह सब कराया है। पुलिस ने महिला को अस्पताल से हटाकर बचाने की कोशिश की है और आत्महत्या की कहानी गढ़ी जा रही है। हमें न्याय चाहिए।” सोमवार को भी इलाके में तनाव फैला हुआ है और अतिरिक्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।