हुगली, 25 अक्टूबर । जिले के उत्तरपाड़ा में काली पूजा पंडाल खोलने के दौरान शनिवार को पंडाल में काम कर रहे एक डेकोरेटर कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दीप चौधरी (32) बताया गया है, जो उत्तरपाड़ा माखला इलाके का निवासी था।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड में राजा प्यारी मोहन रोड स्थित युथ फोरम काली पूजा कमिटी का पंडाल खोला जा रहा था। दीप चौधरी वहां पंडाल खोलने का काम कर रहे थे। काम के दौरान उनके हाथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से टकरा गए, जिससे वे तेज करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई और वे तार से लटक गए।

घटना की सूचना मिलते ही उत्तरपाड़ा थाना पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की मदद से शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि बिजली की आपूर्ति चालू रहने के बावजूद पंडाल खोलने का काम क्यों किया जा रहा था। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।