रांची,18 अगस्त । झारखंड की राजधानी रांची के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अश्लीलता प्रस्तुत किए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई ने सोमवार को प्रदर्शन किया और कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंप कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल अभाविप के पदाधिकारियों ने कहा कि जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व पर कॉलेज प्रशासन की ओर से अश्लीलता फैलाने वाले कार्यक्रम को अनुमति देना अत्यंत ही निंदनीय है। यह घटना न केवल धार्मिक आस्था को आहत करती है, बल्कि छात्र-छात्राओं के नैतिक और शैक्षणिक वातावरण पर भी गहरा दुष्प्रभाव डालती है।

अभाविप ने कहा कि कॉलेज के भीतर कुछ छात्र, जो गुंडागर्दी का माहौल बनाते हैं, उन्हीं लोगों ने इस अश्लील कार्यक्रम का आयोजन किया था। यही तत्व बाद में एबीवीपी के विरोध का भी विरोध करने लगे, ताकि अपनी गलती छुपा सकें। परिषद् यह मानती है कि यही छात्र इस पूरे कृत्य के असली दोषी हैं और इन्हीं की वजह से कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण दूषित हुआ है।

परिषद की ओर से ज्ञापन में यह भी कहा गया कि संगठन इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है और कॉलेज प्रशासन से मांग करता है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार कॉलेज के पदाधिकारियों को तत्काल पद से हटाया जाए। साथ ही इस घटना में शामिल छात्रों की पहचान कर उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। परिषद ने आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

अभाविप प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा आदित्य, रांची महानगर मंत्री तुषार दुबे, शिवम् लोहारा, अंशुल उज्जैन और गोपाल चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।